क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में किसानों की पदयात्रा, अधिकारियों के आश्वासन पर हुई स्थगित

Spread the love

farmers padayatra in Rath: राठ में किसानों ने खाद, बीमा, बिजली और विराट सागर बांध की मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली। अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल पर यात्रा स्थगित की गई।

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

farmers padayatra in rath demands electricity insurance

 

क्रांतिकारी श्रीपत सहाय रावत को नमन कर हुई पदयात्रा की शुरुआत

राठ। हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में रविवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा शुरू की। यह यात्रा जराखर गांव से रवाना हुई और किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। यात्रा की शुरुआत क्रांतिकारी श्रीपत सहाय रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

 

यह भी पढ़ें  अमित गुप्ता बने दृढ़ोमर वैश्य समाज के राठ नगर अध्यक्ष, समारोह में दिलाई शपथ

 

Farmers padayatra in Rath में किसानों की मुख्य समस्याएं

जराखर गांव के प्रधान कमलेश राजपूत ने बताया कि गांव में बमुश्किल 7 घंटे ही बिजली मिल पाती है, जिससे सिंचाई बाधित होती है।
भाकियू बुंदेलखंड के महासचिव रामपाल चिकासी ने कहा कि फसल बीमा योजना में भ्रष्टाचार के कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है।
वहीं किसान नेता रामसनेही राजपूत एडवोकेट ने कहा कि पदयात्रा की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

  • विराट सागर बांध का कार्य जल्द शुरू हो।
  • किसानों को कम से कम 20 घंटे बिजली आपूर्ति मिले।
  • फसल बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाए।
  • मुआवजा निर्धारण से बीमा कंपनियों का एकाधिकार समाप्त हो।
  • समय पर खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 

यह भी पढ़ें  जीएसटी पर व्यापारियों ने पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन, दो स्लैब प्रणाली लागू करने पर जताया आभार

 

Farmers padayatra in Rath: अधिकारियों ने दिया आश्वासन

खिरिया गांव के पास पहुंचे किसानों को समझाने के लिए तहसीलदार दिलीप कुमार, सीओ राजीव प्रताप सिंह, बिजली विभाग के एक्सीएन रमेश कुमार गौतम और एसडीओ सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे।
कस्बे में स्वामी ब्रह्मानंद समाधि स्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। इसके बाद पदयात्रा स्थगित कर दी गई।

One thought on “राठ में किसानों की पदयात्रा, अधिकारियों के आश्वासन पर हुई स्थगित

  • Good post. I be taught one thing more challenging on different blogs everyday. It will at all times be stimulating to learn content from different writers and apply a little something from their store. I’d prefer to use some with the content material on my weblog whether or not you don’t mind. Natually I’ll offer you a hyperlink on your net blog. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version