क्षेत्रीयहमीरपुर

गन्ने के खेत में मिला किसान का शव, पुलिस कर रही जांच

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

हमीरपुर जनपद में राठ क्षेत्र के सैदपुर गांव में गन्ने की फसल देखने खेत पर गए किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व राजस्वकर्मी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के सैंदपुर गांव निवासी घनश्याम (60) के नाम पर दो बीघा कृषि भूमि है। जिस पर गन्ने की फसल किए हैं। पुत्र कल्लू ने बताया सोमवार सुबह पिता घनश्याम खेत की रखवाली करने गए थे। शाम करीब पांच बजे परिवार के बृंदावन खेत से होकर निकल रहे थे। खेत में एक पेड़ के नीचे घनश्याम का शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी।

 

 

 

 

घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल व पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल की। किसान की मौत पर पत्नी हरकुंवर, पुत्र कल्लू, करन व मनीराम का रो रो कर बुरा हाल है। किसान की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version