ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, पुत्र सहित दो घायल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव में भूसा भरने के लिए खेत पर जाते समय रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया। इस दुघर्टना में ट्रैक्टर चला रहे किसान की मौके पर मौत हो गयी। वहीं उसके पुत्र सहित दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – शार्ट सर्किट से इलैक्ट्रोनिक की दुकान में लगी आग, टीवी प्लेट्स सहित नगदी जली
लिधौरा गांव निवासी रामचरण अहिरवार (60) ट्रैक्टर लेकर खेत पर भूसा भरने जा रहे थे। ट्रैक्टर पर उनके पुत्र दयाराम (35) व गांव के सुंदर (60) भी थे। गांव से बाहर निकलते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें – नकाबपोश बदमाशों ने दूधिया को लूटा, तमंचे की बट से की मारपीट
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। तब तक रामचरण की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल दयाराम व सुंदर को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।