कूलर में उतरे तेज करंट से किसान की हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; मझगवां थाना क्षेत्र के उमन्नियां गांव में सोते समय कूलर में पैर छूने पर किसान करंट की चपेट में आ गया। परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना दफना दिया है।
मझगवां थाना क्षेत्र के उमन्नियां गांव निवासी मुकीम अहमद ने बताया उनके पिता शान मोहम्मद (50) कस्बे के बुधौलियाना मोहल्ले में रहते थे। मंगलवार रात कमरे में कूलर चलाकर लेटे थे। बताया उनका पैर कूलर के संपर्क में आ गया। कूलर में दौड़ रहे तेज करंट से झुलस गए।
परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉ चतुर्भुज सिंह ने मृत घोषित कर दिया। बताया मृतक के पिता शेख मोहम्मद के नाम पर 25 बीघा कृषि भूमि है। जिस पर मृतक खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। किसान की मौत पर पत्नी समशाद, पुत्र मुकीम का रो रो कर बुरा हाल है। डॉ चतुर्भुज सिंह ने बताया परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।