उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ शहर में वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद, देखें रुट डायवर्जन का पूरा चार्ट

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में 17 मई शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होने जा रही है। जिसको लेकर राठ से होकर जाने वाले वाहनों का रूट बदला गया है। रैली के दौरान नगर सीमा में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।

 

 

 

 

प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए शहर से होकर जाने वाले वाहनों का रूट बदला गया है। शहर में वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। उरई रोड से आने वाले वाहन गोहांड तिराहा से जरिया सरीला होते हुए हमीरपुर की ओर जाएंगे। हमीरपुर की तरह से महोबा जाने वाले वाहन मुस्करा तिराहे से चरखारी होते हुए महोबा जाएंगे।

 

 

 

 

हमीरपुर की तरह से उरई, झांसी व बांदा की ओर जाने वाले वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जखेड़ी से होकर जाएंगे। कदौरा जलालपुर की ओर से उरई जाने वाले वाहन छिबौली तिराहे से सरीला गोहांड होकर जाएंगे। इसी प्रकार पनवाड़ी से राठ की तरह आने वाले वाहन गिरवर वार्डर पर रोक दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!