उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला इकाई हमीरपुर के पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन्न
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी के लिए रविवार को मतदान कराया गया। राठ नगर की स्वर्णकार धर्मशाला में सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना हुई। देर शाम मतगणना के बाद विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
निर्वाचन अधिकारी प्रांतीय सहसचिव महाराज सिंह यादव व सहायक निर्वाचन अधिकारी अर्जुन सिंह व बहादुर सिंह रहे। 165 मतदाता पंजीक्रत हैं जिनमें से 108 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद घोषित परिणाम में 67 मत पाकर सुरेश कुमार यादव ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। सुनील कुमार पटेल 41 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
अभिषेक गुप्ता 55 मत पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद अकरम को 35 मत मिले। जिला मंत्री पद पर अवनीश कुमार ने 29 मत पाकर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर रहे प्रदत्त कुमार को 25 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर रमेश गुप्ता ने 82 व अवध नरेश साहू 25 मत प्राप्त किए। रमेश गुप्ता विजयी घोषित किए गए।
दूसरा प्रत्याशी सामने न होने पर उपसचिव अरविंद तिवारी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप पाठक, लेखा निरीक्षक रघुकुल भूषण द्विवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया। मतगणना के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।