Ears cut off: दबंगों ने दलित के दोनों कान काटे, शराब के लिए पैसे न देने की सजा
Ears cut off: शराब के लिए पैसे न देने पर दलित को तालिबानी सजा दी गयी। धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट दिए। आइए जानते हैं पूरा मामला।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में शराब के लिए पैसे न देने पर दो लोगों ने ग्रामीण के कान काट दिए। एक कान कटकर जमीन पर गिर गया जबकि दूसरा मामूली रूप से जुड़ा रह गया। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट की है। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें राठ में सड़क चौड़ीकरण क्यों रुका ? किसकी है करतूत यह पूंछ रहे हैं लोग
Ears cut off: कान कटकर जमीन पर गिरा
सैदपुर गांव निवासी चरन दास पुत्र घासीराम ने बताया कि रविवार दोपहर मंदिर गए थे। तभी गांव के पुक्कन पुत्र बद्री राजपूत व उसके साथ संदीप पुत्र रामपाल अहिरवार ने शराब के लिए पैसे मांगे। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जबरन पैसे छुड़ाने लगे। विरोध करने पर मोक्षधाम की ओर ले गए। जहां धारदार हथियार से उसके दोनों कान काट दिए।
यह भी पढ़ें Personal loan: 2025 में पर्सनल लोन कैसे लें? जानिए आसान तरीका और फायदे
दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई से कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर जाने से पहले पीड़ित चरनदास कोतवाली पहुंचा। जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें Illegal Mining: बेतवा नदी को निगल रहा है अवैध खनन का डर्टी गेम, NGT नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
Ears cut off: अपराधों की जड़ बनी शराब
गांव-गांव खुले शराब के ठेके और ठेकों पर छलकते जाम आसानी से देखे जा सकते हैं। अपराध के अधिकतर मामले शराब के नशे में अंजाम दिए जाते हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि शराब अपराधों की जड़ बनती जा रही है।
शराब का अधिक सेवन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार लीवर, मस्तिष्क और दिल के लिए घातक हो सकता है।
It’s a pity you don’t have a donate button! I’d certainly donate to this outstanding blog! I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will talk about this site with my Facebook group. Talk soon!
Hello, you used to write fantastic, but the last several posts have been kinda boring… I miss your super writings. Past several posts are just a little out of track! come on!