Dulhan ka Viral Video: अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, बर्तन धुलवाएंगे…वायरल हुआ दुल्हन की विदाई का वीडियो
नेहा वर्मा, संपादक ।
विदाई के समय दुल्हन की बातें सुनकर लोग हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. गाड़ी में बैठ कर विदा होते समय दुल्हन अपनी मां से कहती है, “मम्मी मुझे नहीं जाना… बर्तन धुलवाएंगे… कपड़े धुलवाएंगे… अब छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (social media viral videos) हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
you may like this – मंगरौठ का एक दीवान, जिसके नाम से कांपते थे अंग्रेज अफसर
Dulhan ki vidai ka viral video : शादी में अनेक रीति रिवाज निभाये जाते हैं. उनमें से एक रिवाज है दुल्हन की विदाई का. यह प्रथा सदियों से चली आ रही है. विदाई एक भावुक पल होता है जिसमें दुल्हन और उसके परिजनों की आंखें नम रहतीं हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल (social media viral videos) हो रहे दुल्हन की विदाई के एक वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. शादी के बाद दूल्हे के साथ गाड़ी में विदा हो रही है. वह रोते हुए अपनी मां से कहती है, मां वहां मुझसे बर्तन धुलवाएंगे, कपड़े धुलवाएंगे, अब में छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी. लड़की मां से कहती है कि में ससुराल नहीं जाऊंगी.
you may like this – इस गेरुए वस्त्रधारी साधु से कांपते थे अंग्रेज अफसर, यातनाएं सहीं पर नहीं डिगा हौसला
वायरल वीडियो (social media viral videos) में दुल्हन की बातें सुनकर सब हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. भले ही यह वीडियो मजाकिया लहजे में बनाया गया हो पर दुल्हन का मासूम चेहरा देखते ही बनता है. दुल्हन कहती है मम्मी मुझे नहीं जाना. बर्तन धुलवाएंगे, कपड़े धुलवाएंगे, अब में छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी, मम्मी मुझे नहीं जाना. वीडियो में दुल्हन की मां उसे प्यार से डांट लगाते देखी जा रही है. वहीं गाड़ी में बैठा दूल्हा गंभीर मुद्रा में है. लोग कमेंट कर रहे हैं कि दूल्हा सोच रहा होगा कि कहाँ फंस गया. अभी तक इस वीडियो को 57 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें वायरल वीडियो —
https://www.instagram.com/reel/DEKavojSwf4/?igsh=Nm82NHR3cWZlYThv
You may like this —
पाकिस्तान में Gadar करने पहुंचा अलीगढ़ का बाबू, माशूका से मिलने के लिए लांघ गया दुश्मन मुल्क की सरहद
ट्रक के पहिये में फंस कर दस मीटर घिसटा मिस्त्री, डेढ़ घंटे तक पहिये के नीचे तड़पने के बाद मौत
रामलीला के मंच से अश्लील नृत्य करने पर दर्ज हुआ मुकदमा, टॉपलेस वीडियो हुआ था वायरल
ha ha ha