पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर झूल गया मजदूर, हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव में शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करने के बाद श्रमिक साड़ी का फंदा बनाकर अटारी में लटक गया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई, उसकी मौत हो गयी थी। मौत पर पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
नौहाई गांव निवासी धर्मेंद्र अनुरागी ने बताया सोमवार देर शाम उनके चाचा छत्रपाल अनुरागी (50) ने अटारी में साड़ी से फंदा लगा लिया। छत्रपाल की पत्नी लीलावती जब कमरे में पहुंचीं वहां उनका शव लटका मिला। बताया मृतक के नाम पर करीब डेढ़ बीघा कृषि भूमि है।
मृतक खेती करने के साथ ही बाहर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करने भी जाते थे। परिजनों ने बताया मृतक छत्रपाल को जुआ व शराब की बुरी लत थी। जिस वजह से वह अकसर घर में हंगामा करता था। शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ गालीगलौच करता रहता था।
बताया शराब के नशे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। दो पुत्रियों पूजा व आरती का विवाह हो चुका है। मौत पर पत्नी लीलावती, पुत्र राजेश (17) व पुत्री सोनम (14) का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.