क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ के कुम्हरिया गांव में पाइप लाइन टूटी, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

Hamirpur, UP ; राठ क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में पाइप लाइन टूटने से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। टूटी पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहते हुए बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

 

 

 

 

कुम्हरिया गांव निवासी महेश्वरी, नरेश कुमार, गोविंददास, कांति देवी, तुलसारानी, मानकुंवर, केशरानी, सीतारानी, कैलाश रानी, संतोषरानी, प्रकाश रानी, कुशमारानी, क्रांति आदि ने बताया गांव में पेयजल के लिए टंकी बनी है। पाइप लाइन के माध्यम से घरों तक पानी की आपूर्ति होती है। ग्रामीणों ने बताया रास्ते में पाइप लाइन टूटी है।

 

 

 

 

टूटी पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहकर बर्वाद हो जाता है। वहीं उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। भीषण गर्मी में ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव में लगे हैंडपंप जवाब देने लगे। बताया नलकूप आपरेटर सहित विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं। कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!