मनोरंजनहमीरपुर

राठ में शुरू हुई फिल्म “दोषी कौन” की शूटिंग, बुंदेली गीत से हुआ भव्य मुहूर्त

Spread the love

Doshi Kaun Film Rath: राठ में एसआर फिल्म्स के बैनर तले फिल्म “दोषी कौन” का मुहूर्त बुंदेली गीत से हुआ। यह फिल्म रिश्वतखोरी पर आधारित है और बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच देने का प्रयास है।

 

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

फ़िल्म दोषी कौन के प्रीमियम पर डायरेक्टर शाहिद जाफरी अपनी टीम के साथ।

Hamirpur News: बुंदेलखंड की धरती एक बार फिर सिनेमा के रंगों में रंग गई है। राठ के सैदपुर गांव में सोमवार को फिल्म “दोषी कौन” का मुहूर्त पारंपरिक बुंदेलखंडी गीत के साथ हुआ। इस मौके पर गांव का माहौल पूरी तरह फिल्मी हो गया और स्थानीय लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से फिल्म टीम का स्वागत किया।

 

रिश्वतखोरी पर आधारित है “दोषी कौन”

एसआर फिल्म्स राठ के बैनर तले बनने जा रही यह तीसरी फिल्म है।
फिल्म के निर्देशक शाहिद जाफरी उर्फ भईया जी ने बताया कि “दोषी कौन” एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली कहानी है, जो रिश्वतखोरी और समाज में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके स्वरचित दो गीत शामिल किए गए हैं, जिनमें बुंदेलखंड की मिट्टी की खुशबू और स्थानीय संगीत की झलक मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: Aparajita Flower Benefits: ये चमत्कारी फूल बदल सकता है आपकी किस्मत और सेहत

 

बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मिल रहा मंच

निर्देशक शाहिद जाफरी ने कहा कि बुंदेलखंड में फिल्म जगत की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन अब तक यहां की प्रतिभाओं को वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी वे हकदार हैं।
एसआर फिल्म्स इन प्रतिभाओं को निखारने और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच देने का कार्य कर रहा है।

 

एसआर फिल्म्स की पिछली उपलब्धियाँ

एसआर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फीचर फिल्म “नागराज-2” पहले ही रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
वहीं दूसरी फिल्म “नशा करे नाश”, जो एक शैक्षिक फिल्म है, सूचना व प्रसारण मंत्रालय, मुंबई तक पहुंच चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, इसे महाराष्ट्र सरकार अपने स्तर से रिलीज करने की तैयारी कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: Voter list update UP: आप की एक गलती और वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम, जानिए SIR अभियान का पूरा अपडेट

 

Doshi Kaun Film Rath में कलाकारों की दमदार टीम

फिल्म “दोषी कौन” में फरहा खान, धीरेंद्र राजपूत और जोया खान जैसे कलाकार अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगे।
वहीं, मुंबई से आए लेखक नफीस बुंदेला भी इस मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देने वाली होगी।

 

Doshi Kaun Film Rath के निर्देशक का कहना

निर्देशक शाहिद जाफरी ने कहा —

“हमारा मकसद सिर्फ फिल्म बनाना नहीं है, बल्कि बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और यहां के युवाओं में फिल्म निर्माण के प्रति रुचि पैदा करना है।

 

यह भी पढ़ें: Digital Life Certificate Online पेंशनर्स घर बैठे जमा करें | जानिए पूरा प्रोसेस

 

फिल्म “दोषी कौन” सिर्फ एक सिनेमा नहीं, बल्कि बुंदेलखंड की आवाज है।
इस फिल्म के जरिए स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी जैसी बुराइयों पर एक सशक्त संदेश दिया जाएगा।

2 thoughts on “राठ में शुरू हुई फिल्म “दोषी कौन” की शूटिंग, बुंदेली गीत से हुआ भव्य मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version