दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव : कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया जोर
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के जीआरवी इंटर कॉलेज में दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव समारोह चल रहा है। जिसमें रविवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें रामानुजन ने सम्पूर्ण विश्व में फहराई भारतीय गणितज्ञ की पताका
सब जूनियर वर्ग में सात ए व आठ ए विजेता बनी। जूनियर बालिका वर्ग में कक्षा 9 जीटू व 10 जी वन की टीम विजेता बनी। जूनियर बालक में 9 बीटू, 10 बी वन, सीनियर बालिका में 12 ए वन, 11 ए वन, सीनियर बालक में 11 ए वन, 12 बी थ्री, 12 ए वन की टीमें विजेता बनीं। निर्णायक मंडल में राजेंद्र मिश्रा, शिवकुमार, राजेंद्र सुल्लेरे व धर्मेंद्र यादव रहे। कर्नल प्रेम प्रताप सिंह, रामलखन गुप्ता, सुर्जन सिंह, प्रधानाचार्य डीएल निर्मल, रमेशचंद्र गुप्ता आदि रहे।