दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव समारोह : कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
नेहा वर्मा, संपादक ।
“बुंदेलखंड केशरी दीवान शत्रुघ्न सिंह व उनकी पत्नी रानी राजेन्द्र कुमारी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नाम से अंग्रेज अफसर कांप उठते थे। राठ के जीआरवी इंटर कॉलेज में दीवान साहब का जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है।’

Hamirpur News : राठ के जीआरवी इंटर कालेज में चल रहे दीवान शत्रुघ्न सिंह के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी टीम को जिताने के लिए दमखम लगा दिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें दीवान शत्रुघ्न सिंह जन्मोत्सव : कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने दिखाया जोर
कबड्डी प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग में कक्षा 8 ए के मोनू कुमार की टीम विजेता बनी। वहीं 7 ए के अखिलेश की टीम द्वितीय व 6 ए के पवन की टीम तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालक वर्ग में 9 बीटू के संदीप की टीम प्रथम, 10 बी वन पुष्पेंद्र की टीम द्वितीय रही। जूनियर बालिका वर्ग में 10 जी वन कमलेश कुमारी की टीम प्रथम, 9 जी टू शिवांगी द्वितीय स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें गायन व चित्रकला में नेहा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल बनीं विजेता
सीनियर बालक वर्ग में 11 ए वन सत्यम प्रथम, 12 ए वन शिवम द्वितीय, सीनियर बालिका में 12 ए टू आसिनी प्रथम, 11 ए टू लक्ष्मी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में राजेंद्र मिश्रा, शिवकुमार, राजेंद्र सुल्लेरे, धर्मेंद्र यादव रहे। प्रधानाचार्य डीएल निर्मल, रामलखन गुप्ता, सुर्जन सिंह, साबिर ठेकेदार, सुरेंद्र भटनागर आदि रहे।