घंटों इंतजार के बाद भी दिव्यांग जनों की पूरी नहीं हुई आस तो लौटे निराश
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद के राठ ब्लाक परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित शिविर बिना किसी सूचना के स्थगित कर दिया गया। सुबह से उपकरण मिलने की आस में बैठे थे। दोपहर में शिविर स्थगित होने की सूचना मिली। जिसके बाद चार ब्लाकों से आए दिव्यांग निराश होकर चले गए। दिव्यांगों में आक्रोश भी देखा गया।
राठ ब्लाक परिसर में बुधवार को दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाना था। रमेश, मुस्करा की सुनीता देवी, महेरा के चंद्रभान, झिन्नाबीरा के लखनलाल, जीतेंद्र, नौहाई के जयकरन आदि ने बताया प्रधान व सचिव ने शिविर की मुनादी कराई थी। उपकरण पाने की आस में सुबह से ब्लाक परिसर में पहुंच गए। दोपहर होने को आई पर उनकी आस पूरी नहीं हुई।
बताया जब जानकारी की तो पता चला शिविर स्थगित कर अगली तारीख तय कर दी गई है। जिसके बाद दिव्यांगों में आक्रोश फैल गया। बताया जानकारी न देने से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं इस संबंध में बीडीओ गोपाल यादव ने कहा शिविर स्थगित होने की सूचना दे दी गई थी। बताया 19 नवंबर को शिविर लगाया जाएगा।
Bahut galat hai yah