क्षेत्रीयहमीरपुर

गेहूं खरीद केंद्र पर पहुंचे किसान का माला पहनाकर किया स्वागत

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

हमीरपुर जनपद में राठ नगर में गेहूं खरीद के लिए गल्ला मंडी में तीन क्रय केंद्र खोले गए हैं। यह केंद्र है पीसीएफ, एफसीआई व विपरण शाखा। पहली अप्रैल शुक्रवार से खरीद भी शुरू कर दी गयी। पहले दिन सिर्फ एक केंद्र पर ही किसान अपना गेहूं बेचने आये। बाकी केंद्र प्रभारी किसानों को फोन करके बुलाते रहे।
तीनों खरीद केंद्रों पर प्रभारियों द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूरीं कर लीं गयीं। शुक्रवार को पहले दिन पीसीएफ व एफसीआई पर कोई भी किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचा। विपरण शाखा में एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने
गेहूं लेकर पहुंचे नंदना गांव के किसान मातादीन का माला पहनाकर स्वागत किया। पहले दिन इस केंद्र पर करीब सौ क्विंटल गेहूं खरीदा गया।
एफसीआई प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया है कि केन्द्र पर सारी व्यवस्थाएं कर दीं गयीं। किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है। वहीं एसडीएम ने बताया कि गल्ला मंडी में तीन सरकारी खरीद केंद्र खोले गए हैं। समर्थन मूल्य 2015 रुपये निर्धारित है। कहा कि निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। किसानों को फोन कर गेहूं बेचने के लिए केंद्रों पर बुलाया जा रहा है।
error: Content is protected !!