Hamirpur: पानी में डूबा या छत से गिरा, युवक की मौत बनी रहस्य
Death under suspicious circumstances: युवक की मौत एक पहेली बनी हुई है। मौत के अलग अलग कारण बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव में शनिवार देर शाम युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के कारण के बारे में परिजन बदल बदल कर बयान दे रहे हैं। परिजन व ग्रामीणों के बयान में बड़ा विरोधाभास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें रिश्तों पर कलंक: सो रही बेटी पर पिता की नीयत बिगड़ी और कर दिया दुष्कर्म
नंदना गांव निवासी दीपक कुमार (32) पुत्र गजराज को शनिवार देर शाम परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का कारण (Death under suspicious circumstances) परिजन स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। परिवारीजन पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत होना बता रहे हैं। वहीं ग्रामीण छत से गिरने की बात कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें Chilli murder case: पत्नी से अवैध संबंध का शक था, फावड़े से कर दी थी वृद्ध की हत्या
मृतक युवक खेती व पशुपालन से अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मौत पर पत्नी अर्चना व बेटी दृष्टि (4) अनाथ हो गईं हैं। हलका इंचार्ज शिवम दत्त ने कहा कि परिजन मौत का स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण ज्ञात होगा।