राठ में आंबेडकर चौराहे पर पत्नी के साथ खड़ा वृद्ध अचानक गिरा और मौत हो गई
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : ससुराल से पत्नी को लेकर घर जा रहा वृद्ध वाहन के इंतजार में आंबेडकर चौराहे पर खड़ा था। तभी अचानक बेहोश होकर गिरा और मौत हो गयी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिस वजह से मौत का कारण ज्ञात नहीं हो पाया।
जरिया थाने के खेड़ा शिलाजीत गांव निवासी जमुना देवी ने बताया वह अपने मायके कानपुर में थीं। सोमवार देर रात पति हरिश्चंद्र पासवान (65) के साथ अपने घर लौट रहीं थीं। वृद्ध दंपति आंबेडकर चौराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी हरिश्चंद्र की हालत बिगड़ गई।
देखते ही देखते वह बेसुध होकर नीचे गिर गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। बेसुध अवस्था में सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया उनका पुत्र विकास कानपुर में रह कर पढ़ाई करता है। डॉक्टर ने बताया परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ले गए हैं।