क्षेत्रीयहमीरपुर

नदी किनारे पेड़ से टंगा मिला शव, पत्नी, सास व सालों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में अपनी ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव वेतवा नदी किनारे पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फांसी पर टांगने का आरोप लगाया है। शव मिलने पर मृतक पक्ष ने कार्रवाई की मांग पर जमकर हंगामा किया।

 

 

 

 

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के गोकुल डेरा गांव निवासी जशवंत निषाद (23) का विवाह हमीरपुर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया डेरा निवासी युवती से हुआ था। मंगलवार सुबह जशवंत का शव वेतवा नदी किनारे बेरी के पेड़ से फांसी पर लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस व मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।

 

 

 

 

मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग पर हंगामा करते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ रवि प्रकाश ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में मृतक की पत्नी, सास व दो सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version