क्राइम न्‍यूज

हैवानियत: प्रेमी को मारकर उठा ले गए प्रेमिका, जंगल में युवती चीखती रही, अस्मत लूटते रहे दरिंदे

Spread the love

Dalit girl gangrape mp: “मैं रोती रही, उनके पैर पकड़ती रही, दया की भीख मांगती रही। लेकिन उनमें से किसी को भी मुझ पर तरस नहीं आया।”

Dalit girl gangrape mp sidhi forest crime news
घटना स्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी

जंगल में चीखती रही बेटी, दरिंदों ने नहीं किया रहम

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर संवेदनशील इंसान की आत्मा को झकझोर दिया है। एक युवती जब अपने प्रेमी के साथ जंगल की खूबसूरत वादियों में तस्वीरें लेने गई, तो वहां पहले से घात लगाए चार दरिंदों ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया।

Dalit girl gangrape mp: युवती को खींचकर ले गए जंगल

सीधी के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम बरिगवा में ये भयावह वारदात हुई। जैसे ही प्रेमी जोड़ा जंगल में कुछ नीचे उतरा, चार युवक झाड़ियों से निकले। युवती का मुंह दबा दिया गया और उसके प्रेमी को डंडों से पीटकर बेसुध कर दिया गया। फिर दो युवक युवती को खींचकर ऊंचाई पर ले गए और दो युवक प्रेमी को पकड़कर वहीं रोके रहे।

जंगल की सन्नाटे में युवती की चीखें गूंजती रहीं… लेकिन दरिंदों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। चारों ने बारी-बारी से युवती की अस्मत लूट ली और फिर धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें 100 में दो-चार ही पवित्र लड़कियां? – Premananda Maharaj Controversial Statement से मचा बवाल

“मैं गिड़गिड़ाती रही… लेकिन किसी को दया नहीं आई” — पीड़िता की आपबीती

युवती ने बताया,

“मैं रोती रही, उनके पैर पकड़ती रही, दया की भीख मांगती रही। लेकिन उनमें से किसी को भी मुझ पर तरस नहीं आया। उन्होंने हमारे मोबाइल भी छीन लिए और जंगल की ओर भाग निकले। जैसे-तैसे हम गांव पहुंचे और मदद मांगी।”

यह भी पढ़ें  “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका

Dalit girl gangrape mp: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के अनुसार, मामला पहले सेमरिया थाने पहुंचा, लेकिन क्षेत्र चुरहट का होने से वहीं FIR दर्ज की गई।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया,

“यह जघन्य अपराध है। पीड़िता का इलाज हमारी प्राथमिकता थी। आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें  पति के तीन टुकड़े किए, 20 दिन तक प्रेमी के साथ पति की लाश पर सोई पत्नी

Dalit girl gangrape mp: ग्रामीण ने दी पुलिस को सूचना

जिस ग्रामीण ने सबसे पहले पीड़िता को देखा, दलवीर सिंह गोंड, ने बताया:

“मैं निर्माण कार्य कर रहा था तभी एक युवती गिरती-पड़ती आई और रोते हुए कहा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस के साथ जंगल गया।”

यह भी पढ़ें  पति को बांधकर प्रेमी से बनाती थी संबंध! बुलंदशहर की रुबीना-सलीम की कहानी रूह कंपा देगी

Dalit girl gangrape mp: आखिर कब थमेगा यह सिलसिला?

हर बार की तरह एक और बेटी को दरिंदगी का शिकार बनना पड़ा। जंगल, खेत, सड़क, घर — कोई भी जगह अब सुरक्षित नहीं बची। ये सवाल अब हर नागरिक और सरकार के सामने मुंहबाए खड़ा है कि “कब मिलेगा बेटियों को सही मायने में सुरक्षा और सम्मान?”

समाचार के लिए संदर्भ स्रोत:

NDTV India – मध्य प्रदेश सीधी गैंगरेप
BBC Hindi – भारत में बलात्कार की घटनाएं

3 thoughts on “हैवानियत: प्रेमी को मारकर उठा ले गए प्रेमिका, जंगल में युवती चीखती रही, अस्मत लूटते रहे दरिंदे

  • I’ve read a few excellent stuff here. Certainly value bookmarking for revisiting. I wonder how a lot effort you place to create this sort of magnificent informative site.

  • Hello! I know this is kinda off topic but I was wondering if you knew where I could locate a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having difficulty finding one? Thanks a lot!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!