मंच पर बच्चों ने सजाए देश की संस्कृति के विभिन्न रंग
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP : राठ शहर के सेठ छोटेलाल एकेडमी में देश की संस्कृति, संस्कार व मूल्यों के संवर्धन के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें सेठ छोटेलाल एकेडमी व सेठ छोटेलाल किड्स एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्य अतिथि यूपी विधान परिषद अंकुश समिति के सभापति सलिल विश्वनोई, एकेडमी की संरक्षिका रामकली देवी, विशिष्ठ अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत सदस्य जयंती राजपूत व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।
अर्पिता पाठक, आयुष सिंह, हार्दिक, नित्या, आशी आदि ने गणेश वंदना के साथ शुरूआत की। वैष्णवी, वर्तिका, मुसर्रत, कनिष्का आदि ने माता पिता तुम्हें वंदन नृत्य नाटिका व अनाबिया फातिमा, अनिका, गौरवी आदि ने गुरु वंदना पर प्रस्तुति दी। प्ले गु्रप के दर्शन सिंह, प्रत्यूष, प्रखर, दिया, कार्तिक आदि ने कृष्ण के बालस्वरूप व विष्णु अवतार की झांकी सजाई।
अन्या, श्रावन्या, नित्या, राघव, विश्वजीत ने रास पर प्रस्तुति दी। आर्या, शिवांश, कुणाल, धैर्य, सुर्योंश, श्रेयांश, दीपांजलि ने श्रीराम के जीवन प्रसंग प्रस्तुत किए। नन्हे पार्थ ने श्रीराम के रूप में मनमोहक प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। अभिभावकों ने भी बच्चों का भरपूर सहयोग दिया।