क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल मैच में खेड़ा की टीम ने कैंथी को 6 विकेट से हराया
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ क्षेत्र के गल्हिया गांव में चल रहे हर-हर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को कैंथी व खेड़ा शिलाजीत की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। खेड़ा की टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
यह भी पढ़ें टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा: टेनिस कोर्ट से निजी जीवन तक का प्रेरणादायक सफर
कैंथी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले ओवर में बल्लेबाज तौसिक 1 रन बनाकर कासिम की गेंद का शिकार बन गए। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 71 रन बनाए। तस्लीम ने अपनी टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया। अन्य खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। कासिम ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेड़ा शिलाजीत की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर फाइनल मैच जीत लिया। सचिन ने 26, कादिर ने 22 व ओसाब ने 11 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच कासिम रहे। मुख्य अतिथि रामकुमार करही और गल्हिया के पूर्व प्रधान देवेंद्र राजपूत ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें Rath News : बालू घाट में मुनीम और उसके साथी को ट्राला कुचला, दोनों की हुई मौत
दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल
राठ नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला चरखारी रोड निवासी अनिल (23) ने बताया कि रविवार को गरौठा निवासी उनका मौसेरा भाई संकेत (19) दिल्ली से आया था। जिसे बाइक से गरौठा भेजने जा रहे थे। कुर्रा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में अनिल व संकेत घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार इटकौर गांव निवासी अतेंद्र कुमार (22) भी घायल हो गया। तीनों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया।