देश

सांसद पत्नी की सुरक्षा करते हैं कांस्टेबल पति, सांसद बोलीं मेरी ताकत हैं मेरे पति, पति को अपना PSO बनाया

Spread the love

 

विराट न्यूज डेस्क दिल्ली ।

 

पत्नी सांसद और पति पुलिस में कांस्टेबल, सांसद पत्नी की सुरक्षा में तैनात हैं उनके कांस्टेबल पति. यह कोई कहानी नहीं है. राजस्थान के भरतपुर से महिला सांसद की सुरक्षा में उनके कांस्टेबल पति दिन रात मुस्तैद रहते हैं.

 

 

 

सबसे कम उम्र की सांसद हैं संजना जाटव

देश में सबसे कम उम्र की सांसद राजस्थान के भरतपुर से MP संजना जाटव एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा उनके पब्लिक सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) को लेकर है। दरसल सांसद के पति पहलवान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. वह देश की पहली सांसद हैं जिनकी सुरक्षा में स्वयं उनके पति तैनात हैं.

 

 

 

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं सांसद के पति

महिला सांसद संजना जाटव की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कांस्टेबल पति कप्तान सिंह को सौंपी गई. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात कप्तान सिंह को सांसद संजना जाटव की निजी सुरक्षा अधिकारी यानी PSO नियुक्त किया गया है. संजना जाटव विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हैं.

 

 

 

अलवर एसपी ने कहा एमपी ने खुद की थी मांग

अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि यह नियुक्ति सांसद संजना जाटव की सिफारिश पर की गई है। बताया सांसद के पति कप्तान सिंह अलवर के थानागाजी में तैनात थे. एसपी ने कहा कि सभी सांसदों व विधायकों को उनकी पसंद के अनुसार पीएसओ दिया जाता है. संजना जाटव ने कप्तान सिंह को पीएसओ लगाने के लिए पत्र भेजा था. जिसपर उनको संजना जाटव का पीएसओ लगाया गया है.

 

 

 

बोलीं सांसद संजना की मेरे पति मेरी ताकत हैं

सांसद पत्नी ने अपने पति के बारे में जो भी कुछ कहा वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. संजना यादव ने कहा कि, ‘मेरे पति मेरी ताकत हैं. अब वो ड्यूटी के दौरान भी मेरे साथ रहेंगे। वे पहले भी मेरे साथ थे और अब भी मेरे साथ हैं. सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला, बस काम बढ़े हैं लेकिन व्यवहार आज भी वही है. मैं आज भी अपने घर के सारे काम करती हूं और अपने बच्चों का ध्यान रखती हूं. सभी पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हूं’.

 

Translate »
error: Content is protected !!