क्षेत्रीयहमीरपुर

डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ शिकायत, प्राइवेट अस्पताल में हुई थी प्रसूता की मौत

Spread the love

Complaint against doctor staff: प्रसव के बाद मौत का मामला थम नहीं रहा। महिला के पति ने डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के दूसरे दिन हालत बिगड़ने से प्रसूता की मौत मामले में पति ने डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है। शनिवार को दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

यह भी पढ़ें  “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका

गोहांड कस्बा निवासी अनिल राजपूत ने बताया कि 31 जुलाई को पत्नी निधि कुमारी (22) को प्रसव पीड़ा होने पर राठ के आदित्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव का भरोसा दिया था। दोपहर करीब तीन बजे आपरेशन से पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बताया कि प्रसव के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़ें  अब किसे मां कहेगी यह बेटी: नवजात को दुनिया में लाकर खुद चली गई मां, ‘भगवान’ पर गंभीर आरोप

शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मौत हो गई। आरोप लगाया कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आक्रोश में आकर हंगामा किया। अस्पताल स्टाफ जान बचाकर छिप गया। करीब तीन घंटे तक अस्पताल में कोई कर्मचारी नहीं मिला। एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया।

यह भी पढ़ें Young man found dead: कोटा से राशन लेने गया युवक रास्ते में मृत मिला

अधिकारियों के समझाने पर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ। वहीं Complaint against doctor staff मामले में इंचार्ज राठ कोतवाली प्रभारी जनार्दन सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। डॉ. अखिलेश कुमार सिंह व डॉ भरत राजपूत के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version