जीआरवी राठ प्रबंध समिति में कर्नल प्रेम प्रताप सिंह बने निर्विरोध सभापति
नेहा वर्मा, संपादक ।
हमीरपुर जनपद में राठ नगर स्थित जीआरवी इंटर कालेज में रविवार को कालातीत प्रबंध समिति निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान कराया गया। सभापति पद पर कर्नल प्रेमप्रताप सिंह का एकमात्र नामांकन होने पर निर्विरोध घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी सहायक रजिस्ट्रार फर्म, सोसइटीज एवं चिट्स झांसी ने बताया कि पंजीकृत 1025 मतदाताओं में से 450 मृत हो चुके हैं। वहीं 150 मतदाता बाहर हैं। शेष 425 में से 252 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
देर शाम तक मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुए। उपसभापति पद पर डॉ अजयपाल सिंह 200, सुर्जन सिंह 197, कृष्णदत्त भटनागर 196 व प्रमोद बजाज 175 मत पाकर विजयी रहे। मंत्री पद पर रमेशचंद्र गुप्ता 229 मत पाकर व उपमंत्री मनीष अग्रवाल 233 मत पाकर विजयी रहे। इसी प्रकार अंजू सक्सेना, कुंजबिहारी, साबिर ठेकेदार, संतोष गुप्ता, सत्यम सोनी, शिवनारायण खरे व सुभाष चंद्र आर्य सदस्य चुने गए। विजयी प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर खुशी जताई।
वहीं सोमवार को नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि बीएनवी डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ एसएल पाल ने नवनिर्वाचित सभापति कर्नल प्रेम प्रताप सिंह, उपसभापति डॉ अजयपाल सिंह, सुरजन सिंह, कृष्णदत्त भटनागर व प्रमोद बजाज को शपथ दिलाई। वहीं मंत्री रमेश चंद्र गुप्ता, उपमंत्री मनीष अग्रवाल व कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण खरे, सत्यम सोनी, सुभाष आर्य, मोहम्मद साबिर, कुंजबिहारी माहेश्वरी, संतोष गुप्ता व अंजू सक्सेना को भी शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित सभापति कर्नल प्रेम प्रताप सिंह ने विद्यालय के विकास व अच्छी शिक्षा पर जोर दिया। डॉ एसएल पाल व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्रमोद सिंह गौर ने की। प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया, काशीप्रसाद गुप्ता, डॉ रामगोपाल गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, मोहम्मद अबरार, अब्दुल जब्बार, प्रकाश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, प्रमोद सिंह तोमर आदि मौजूद रहे। संचालन संदीप आर्य ने किया।