राठ में फार्म हाउस में फंदे पर लटका मिला बैंक कर्मचारी का शव
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur, UP ; राठ में कोआपरेटिव बैंक शाखा के लिपिक का शव उनके फार्म हाउस के बरामदे में फंदे पर लटका मिला। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं समझ पा रहे हैं। 10 साल पहले मृतक की पत्नी की भी मौत हो गई थी।
राठ नगर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी नीरज राजपूत ने बताया बड़े भाई धीरज कुमार (44) नगर के कोआपरेटिव बैंक शाखा में लिपिक थे। मल्हौंवां गांव के पास उनका फार्म हाउस है। मंगलवार सुबह जानकारी मिली भाई धीरज का शव फार्म हाउस के बरामदे में फंदे पर लटका है।
मृतक की पत्नी का दस साल पहले निधन हो गया था। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे। कर्मचारी की मौत पर उसके पिता चंद्रशेखर, पुत्री साक्षी (16) व पुत्र दर्पण (12) का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.