उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

Chilli murder case: पत्नी से अवैध संबंध का शक था, फावड़े से कर दी थी वृद्ध की हत्या

Spread the love

Chilli murder case revealed: राठ के चिल्ली गांव में नौ दिन पहले मूकबधिर वृद्ध की हत्या में पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने फावड़े से हमला कर हत्या की थी। आरोपी को जेल भेज दिया है।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में 5 जुलाई की दोपहर विजय बहादुर (65) की फावड़े से हत्या कर दी गई थी। घटना स्थल से खून से सना फावड़ा मिला था। वह मूकबधिर थे और खेत में बनी नलकूप कोठी पर सो रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जाम कर हंगामा किया था। बेटे कुलदीप राजपूत ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखाई थी।

यह भी पढ़ें  राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुटी हुई थी। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि जांच में गांव के ही वीरेंद्र राजपूत (40) पुत्र रामेश्वर का नाम सामने आया। जिसे गांव से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल ने बताया कि पूंछतांछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के मृतक के साथ अवैध संबंध होने का शक था।

यह भी पढ़ें  डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम

Chilli murder case revealed: 5 जुलाई की दोपहर जब विजय बहादुर नलकूप कोठी में सो रहा था तभी पास में रखे फावड़े के पिछले हिस्से से सिर व चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। फावड़ा वहीं छोड़ दिया और अपने सोलर पम्प में पहुंचकर कपड़े बदलकर छिपा दिए। जिसके बाद आरोपी ग्रामीणों के साथ मिलकर हत्याकांड के विरोध में हंगामा करता रहा। पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े बरामद किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version