उत्तर प्रदेशराज्यहमीरपुर

राठ में गुटखा व्यापारी के यहां घंटों चली सीजीएसटी टीम की छापेमारी

Spread the love

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

हमीरपुर, यूपी : राठ  शहर में केंद्रीय जीएसटी ने एक गुटखा कारोबारी के यहां छापेमारी की। गुरुवार तड़के पहुंची टीम गेट बंद कर दोपहर बाद तक जांच पड़ताल करती रही। शाम करीब चार बजे जांच पूरी होने पर अधिकारी रवाना हो गए। फिलहाल जांच में क्या मिला यह जानकारी देने से इनकार कर दिया।

 

 

 

CGST team's raid lasted for hours at Gutkha trader's place in Rath
CGST team’s raid lasted for hours at Gutkha trader’s place in Rath

राठ शहर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रामप्रकाश उर्फ पप्पू झिन्ना बड़े गुटखा व्यावसाई हैं। अंजली ट्रेडर्स के नाम से मोहल्ले में ही ऑफिस बनाए हैं। गुरुवार तड़के केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) टीम दो गाड़ियों से पहुंची। गाड़ियों से उतर कर कर्मचारी सीधे अंदर चले गए और गेट बंद कर जांच पड़ताल की। सूचना पर कोतवाल उमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। टीम के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद वापस चले गए।

 

 

 

 

CGST team's raid lasted for hours at Gutkha trader's place in Rath
CGST team’s raid lasted for hours at Gutkha trader’s place in Rath

4 सितंबर 2021 की शाम जलालपुर थाने के ममना तिराहे पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा से भरी कार पकड़ी गई थी। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूंछतांछ करने पर कार सवारों ने राठ शहर में गुटखा फैक्टरी संचालित होने की जानकारी दी। देर रात सरीला सीओ ने राठ व जलालपुर थाना पुलिस के साथ पप्पू झिन्ना के यहां अवैध रूप से चल रही तंबाकू मिश्रित गुटखा फैक्टरी पर छापेमारी की थी। इस दौरान गुटखा बनाने की पांच मशीनों सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ था। मामले में पप्पू जेल भी जा चुका है। बाद में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी।

 

 

 

फरवरी 2023 में बांदा पुलिस ने राठ व मुस्करा पुलिस ने चिल्ली गांव में अवैध गुटखा फैक्टरी पकड़ीं थीं। जहां करीब आठ लाख की मशीनरी व तंबाकू मिश्रित गुटखा बरामद हुआ था। सात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था वहीं मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। क्षेत्र में गुटखा फैक्टरी पर अंकुश लगाने में नाकाम कोतवाली पुलिस की किरकिरी हुई थी। डीआईजी के आदेश पर एसपी ने कोतवाल तारासिंह पटेल, एसएसआई पंधारी सरोज, बीट सिपाही आशीष मिश्रा व शिवेंद्र सिंह को निलंबित किया था।

error: Content is protected !!