ब्रह्मानंद महाविद्यालय पुरातन छात्र परिषद : डॉ विवेक नगायच अध्यक्ष, डॉ एसजी राजपूत बने महासचिव
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद महाविद्यालय में अष्टम पुरातन छात्र परिषद का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें स्वामी जी के स्वपनों पर चिंतन व महाविद्यालय के विकास पर मंथन हुआ। वहीं परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी हुआ।
अष्टम पुरातन छात्र सम्मेलन के बाद नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए चतुर्थ अधिवेशन हुआ। चुनाव अधिकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉ विवेक नगायच और महासचिव डॉ एसजी राजपूत को सर्वसम्मति से दोबारा चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर मिथलेश राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र लोधी, उपाध्यक्ष बृजगोपाल लोधी, डॉ सतीश कुमार, संयुक्त सचिव नरेश सिंह राजपूत, ऑडीटर डॉ एसएन शुक्ल चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पुष्पेंद्र सिंह, डॉ दुर्गेश कुमार, डॉ दीपक सिंह, डॉ विजय गौतम, राकेश राजपूत, बृजेश कुमार व शिक्षणेत्तर संघ द्वारा नामित वीरेंद्र राजपूत को चुना गया। वहीं नरेंद्र लोधी को एक वर्ष के लिए संयोजक नामित किया गया। महाविद्यालय के पुरातन छात्र पूर्व कृषि निदेशक डॉ धनपत सिंह, अधिवक्ता रामसनेही राजपूत आदि रहे।