राठ में प्रेमी पर लगा प्रेमिका की हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच
Boyfriend killed his girlfriend: राठ में युवक पर अपनी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है। प्रेमी के लिए युवती ने 5 माह पहले अपने मां पिता को भी छोड़ दिया था।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur News: राठ के पहाड़ी गढ़ी गांव में एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। बेटी पांच माह पहले पिता का घर छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गई थी। पिता ने मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें डेढ़ माह में दो हत्याओं से दहला चिल्ली गांव, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे किया जाम
Boyfriend killed his girlfriend: पड़ोसी के साले से हुआ था इश्क
राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीगढ़ी निवासी कल्लू पुत्र गोविंददास ने बताया कि 9 अक्टूबर 2024 को परिवार सहित अलीगढ़ के मऊपुरा में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने गए थे। जहां गांव का एक व्यक्ति भी मजदूरी करता था। जिससे मिलने मुस्करा के बंडवा निवासी उसका साला आता रहता था। जिसका उनकी बेटी से प्रेम प्रसंग हो गया।
यह भी पढ़ें राठ में दिनदहाड़े किसान की फावड़े से काटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव
पिता पर बना रहे राजीनामा का दबाव
पिता ने बताया कि बीते 3 फरवरी को आरोपी उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। आरोपी उनकी बेटी के साथ अपने गांव में रहने लगा। आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद बेटी की हत्या कर दी। 1 जुलाई को उन्हें बेटी की हत्या की जानकारी हुई। आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। थाने में तहरीर दी जहां भी पुलिस राजीनामा की बात कह रही है। सीओ ने मुस्करा थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Silent Heart Attack: बच्चों में साइलेंट हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह माता पिता के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा था। जानिए इसके कारण, लक्षण और इससे कैसे करें बच्चों की सुरक्षा। एक 12 साल के बच्चे की चौंकाने वाली मौत ने सबको हिला दिया है। आप न रहें अनजान, पढ़ें पूरी खबर Parents Alert: बच्चों में बढ़ रहा Silent Heart Attack, इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज़