राठ तहसील में एक हजार गरीब जरूरतमंदों को दिए गए कंबल
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : भीषण सर्दी में गरीब व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए शासन द्वारा कंबल वितरित किए जा रहे हैं। शनिवार को तहसील सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक हजार गरीब व जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। कंपकंपाती सर्दी में कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर सुकून दिखा।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : मारपीट में घायल होने के बाद भी चोरों से भिड़ गया वृद्ध और छीन लिए असलहे
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी रहीं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीब व जरूरतमंदों को प्राथमिकता से मदद पहुंचाने का काम कर रही है। एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि राजस्व टीम से पात्र व्यक्तियों का चयन कराया गया। कार्यक्रम के दौरान एक हजार जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल दिए गए। नायब तहसीलदार रामलखन व वीरपाल सिंह आदि रहे।