क्षेत्रीयहमीरपुर

सर्दी से कांप रहे तीन सैकड़ा गरीबों को दिए कंबल, खिल उठे गरीबों के चेहरे

Spread the love

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : राठ में इरशाद खान और मुबीन के सौजन्य से कंबल वितरित किए गए। भीषण सर्दी में ठिठुरने वाले तीन सैकड़ा करीब जरूरतमंदों को कंबल दिए। फरसौलियान व कांशीराम कालोनी में गरीबों को कंबल दिए गए। वहीं दरगाह में स्टाल लगाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। भीषण सर्दी में कंबल पाकर गरीबजनों के चेहरे खिल उठे।

 

 

यह भी पढ़ें  आज के समय में जोखिम भरा काम है पत्रकारिता – देवी प्रसाद गुप्ता

 

 

वहीं लायंस क्लब राठ विराट ने शिशु मंदिर गेट के बाहर शिविर लगाया। जहां सर्दी से ठिठुर रहे राहगीरों को गर्मागर्म चाय पिलाकर राहत देने का प्रयास किया गया। चाय के साथ विस्किट भी खाने को दिए गए। कड़क सर्दी में गर्म चाय पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर वंदना मिश्रा, अवधेश पाठक, एडवोकेट सुनील शर्मा, मनोज बुधौलिया आदि मौजूद रहे।

Translate »
error: Content is protected !!