राठ गल्ला मंडी में भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया का हुआ भव्य स्वागत
नेहा वर्मा, संपादक ।

Hamirpur, UP ; नगर पालिका परिषद राठ से निवर्तमान चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। जनता के अपार प्यार व सहयोग से विरोधियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान श्री बुधौलिया छोटों को गले लगाकर और बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए सहयोग मांग रहे।

भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन श्रीनिवास बुधौलिया उर्फ बबलू महाराज ने गल्ला मंडी में जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों, कमीशन एजेंट, पल्लेदारों व श्रमिकों ने प्रत्याशी का फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। आशीर्वाद देते हुए मुंह भी मीठा कराया। नगर के विभिन्न मोहल्लों में भी उनका जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।

भाजपा प्रत्याशी के साथ विधायक मनीषा अनुरागी, ब्लॉक प्रमुख मुस्करा वीरनारायण राजपूत, प्रीतम सिंह लोधी किसान, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राठ अमरचंद अनुरागी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, अमरजीत अरोरा, अवधेश जड़िया, सुनील नगायच, मुनीम बाबू अग्रवाल, अतुल मिश्रा, सुनील शर्मा एडवोकेट, मोहन पांचाल, पप्पू कुशवाहा, रज्जू सक्सेना, रम्मू सोनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Pingback: कांशीराम कालोनी में भाजपा प्रत्याशी को मिला प्यार व आशीर्वाद - Virat News Nation
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/register?ref=P9L9FQKY