राठ में बैंक आफ बड़ौदा का कैशियर डेढ़ करोड़ रुपये लेकर फरार
नेहा वर्मा, संपादक ।
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जनपद के राठ नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में डेढ़ करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। आरोप है बैंक का कैशियर बैंक के डेढ़ करोड़ रुपये लेकर भाग गया। शाखा प्रबंधक ने कैशियर के खिलाफ राठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ अभय नारायण राय व बैंक के रीजनल आफिस लखनऊ के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।
राठ नगर में झांसी रोड पर नगर पालिका कार्यालय के ठीक बगल में बैंक आफ बड़ौदा की शाखा है। शाखा प्रबंधक मनोज गिरी ने बताया शाखा में कस्बा गोहांड निवासी सुरेंद्र राजपूत कैशियर के पद पर कार्य कर रहे थे। शुक्रवार को शाखा में कैश का मिलान किया गया। जिसमें 1 करोड़, 59 लाख, 94 हजार, 3 सौ 75 रुपये गायब मिले। तत्काल रीजनल अधिकारियों को सूचना दी। शनिवार को कैशियर बैंक नहीं पहुंचा।
शाखा प्रबंधक ने कैशियर सुरेंद्र राजपूत के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अभय नारायण राय व कोतवाल दिनेश सिंह ने बैंक पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। रीजनल हेड धर्मेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक रीजनल शाखा ओमनारायण वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे। अभिलेखों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीओ अभय नारायण राय ने बताया बैंक शाखा के कैशियर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया है।