क्राइम न्‍यूज

UP crime news: दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी और मासूम बेटे की ली जान, फिर खुद कर ली आत्महत्या

Spread the love

UP crime news : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक सनसनीखेज वारदात में युवक ने पत्नी और चार माह के बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह और दहेज प्रताड़ना से जुड़ी यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला रही है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें।

 

 

UP crime news : पत्नी का गला रेतकर फिर बेटे का गला घोंटा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। अतर्रा कस्बे के आजाद नगर में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, फिर चार माह के मासूम बेटे का भी गला दबाकर जीवन खत्म कर दिया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सब कुछ कमरे के अंदर दो दिनों तक बंद पड़ा रहा, और जब शनिवार को दुर्गंध फैली तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

 

यह भी पढ़ें  Kidnapping threats: लड़की को उठा ले जाने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज

 

UP crime news : कमरे की दशा दे रही थी संघर्ष की गवाही

पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब कमरे का नजारा अंदरूनी संघर्ष की गवाही दे रहा था। सामान बिखरा पड़ा था, चूल्हा उलटा था और 20 लीटर का ड्रम गिरा हुआ था। यह साफ दिखा रहा था कि गौरा (पत्नी) ने खुद और अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की थी।

 

UP crime news : शादी के बाद से चल रहा था घरेलू विवाद

मृतक युवक जितेंद्र (23) अहमदाबाद में काम करता था और पिछले कुछ दिनों से बांदा में रह रहा था। उसकी शादी अप्रैल 2024 में गौरा (20) से हुई थी। दोनों का चार माह का बेटा भी था। लेकिन शादी के बाद से ही घरेलू विवाद चलते आ रहे थे। मृतका की मां ममता ने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है और दावा किया है कि बाइक की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी को मारा गया।

 

यह भी पढ़ें Luteri Dulhan: शादी के 48 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन ले उड़ी लाखों के जेवर और नकदी

 

सुसाइड नोट की जांच कर रही है पुलिस

इस मामले में सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें जितेंद्र ने अपनी सास-ससुर द्वारा मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी का ज़िक्र किया है। हालांकि पुलिस इस नोट की सत्यता की जांच कर रही है, क्योंकि यह मोबाइल पर भाई को भेजा गया था, न कि लिखित रूप में मौके से मिला।

 

कब्जे में लिए सभी के मोबाइल फोन

पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें पति, पत्नी, मृतका की मां और देवर के डिवाइस शामिल हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि फिलहाल अवैध संबंध जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। यह घटना मुख्यतः घरेलू कलह और मानसिक तनाव की उपज लग रही है।

 

यह भी पढ़ें  student died in accident: बाइक खंभे से टकराई, छात्र की मौत, साथी गंभीर

 

मजदूर वर्ग से संबंध रखते हैं दोनों पक्ष

मृतक और मृतका दोनों मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते थे। जितेंद्र का परिवार कालिंजर के रामनगर गांव का है, जहां उसके पिता मजदूरी करते हैं। वहीं, गौरा के पिता बिसंडा के कोनी गांव के रहने वाले हैं और भूमिहीन हैं।

यह वारदात एक बार फिर समाज में बढ़ते मानसिक तनाव, घरेलू हिंसा और दहेज जैसी कुप्रथाओं की ओर ध्यान खींचती है। पुलिस की जांच से जो भी सच सामने आए, लेकिन एक पूरा परिवार हमेशा के लिए मिट गया और पीछे रह गईं टूटी हुई यादें।

 

 

यह भी पढ़ें:

 

अगर आप या आपके आस-पास कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो कृपया हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें। आपकी एक कॉल किसी की जान बचा सकती है।

Police is investigating the suicide note found at the spot

2 thoughts on “UP crime news: दिल दहला देने वाली वारदात: पत्नी और मासूम बेटे की ली जान, फिर खुद कर ली आत्महत्या

  • Have you ever considered writing an ebook or guest authoring on other websites? I have a blog based upon on the same ideas you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know my viewers would appreciate your work. If you are even remotely interested, feel free to send me an e mail.

  • A person essentially help to make seriously posts I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I amazed with the research you made to make this particular publish amazing. Great job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version