क्षेत्रीयहमीरपुर

आचार्य बालकृष्ण जन्म दिन: जड़ी बूटी दिवस, औषधीय पौधों का वितरण किया

Spread the love

Balkrishna Birthday Herb Day: घर में औषधीय पौधे लगाएं। जड़ी बूटी से असाध्य रोगों का भी जड़ से निदान संभव है। आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन पर जड़ी बूटी वितरित की गई।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ के रामलीला मैदान में योगाचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिन मनाया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति ने लोगों को औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया और उनके गुणधर्म बताए।

यह भी पढ़ें  “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिवप्रकाश गुप्ता दाऊ ने कहा कि आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण वर्तमान युग के धनवंतरी हैं। (Balkrishna Birthday Herb Day) उन्होंने संपूर्ण विश्व को आयुर्वेद का महत्व बताया। कहा कि जड़ी बूटियों से असाध्य बीमारियों को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें  अब किसे मां कहेगी यह बेटी: नवजात को दुनिया में लाकर खुद चली गई मां, ‘भगवान’ पर गंभीर आरोप

रामलीला में कैंप लगाकर एलोवेरा, गिलोय, तुलसी, पारीजात, पत्थरचट्टा आदि जड़ी बूटियों का निःशुल्क वितरण किया। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी चंद्रशेखर मिश्र, महेश सोनी, सह जिला प्रभारी सुरेश सोनी, कौशल किशोर मुखिया, पुष्पेंद्र राजपूत, दिनेश गुप्ता, रमेश सोनी, अशोक सोनी, सुधीर गुप्ता, उदित नारायण त्रिपाठी, आदेश साहू, मनोज सोनी आदि रहे।

2 thoughts on “आचार्य बालकृष्ण जन्म दिन: जड़ी बूटी दिवस, औषधीय पौधों का वितरण किया

  • Very efficiently written post. It will be beneficial to anybody who usess it, including me. Keep up the good work – looking forward to more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!