Bal Mandir Inter College: पीयूष मिश्रा व भूमिका राजपूत चुनी गईं प्रधानमंत्री
Bal Mandir Inter College: पीयूष मिश्रा व भूमिका राजपूत बने छात्र संसद के प्रधानमंत्री। वरिष्ठ अधिवक्ता ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ। निर्वाचन गुप्त मतदान से हुआ।
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में छात्र संसद व कन्या भारती के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने पदाधिकारियों का चयन किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें निषाद पार्टी का प्रदर्शन: उपजातियों को एससी में शामिल करने की मांग
प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी ने बताया कि छात्र संसद में पीयूष मिश्रा को प्रधानमंत्री चुना गया। आदर्श मिश्रा उप प्रधानमंत्री, सुयश गुप्ता न्यायाधीश, भीकम सिंह यादव अनुशासन मंत्री, दिव्या सूचना व प्रसारण मंत्री निर्वाचित हुईं। इसी प्रकार कन्या भारती में भूमिका राजपूत प्रधानमंत्री और अंशिका शर्मा उपप्रधानमंत्री निर्वाचित हुईं।
यह भी पढ़ें राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत
Bal Mandir Inter College: कुमकुम लाक्ष्यकार अनुशासन मंत्री, आरती न्यायाधीश व दिव्या सूचना प्रसारण मंत्री चुनीं गईं। वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर रावत ने पद एवं गोपनीयत की शपथ दिलाई। छात्र संसद प्रमुख लालबहादुर सिंह परिहार, कन्या भारती प्रमुख पूनम राजपूत, प्रबंधक श्याम सुंदर मुखिया, सह प्रबंधक शिवरतन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष केजी अग्रवाल, रामसहोदर मिश्रा आदि रहे।