पाकिस्तान में Gadar करने पहुंचा अलीगढ़ का बाबू, माशूका से मिलने के लिए लांघ गया दुश्मन मुल्क की सरहद
विराट न्यूज नेशन डेस्क ।
“ग़दर – एक प्रेम कथा फ़िल्म लोगों को जुबानी याद है। इस फ़िल्म को हकीकत कर रहा है UP के अलीगढ़ का बादल बाबू। बाबू अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बिना पासपोर्ट-बीजा सरहद पार करके पाकिस्तान पहुंच गया। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”
UP News : कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार में प्रेमी कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। पाकिस्तानी युवती के प्यार में ऐसा ही कुछ दुस्साहसिक कर गुजरा अलीगढ़ के बरला के नगला खिटकारी का बादल बाबू। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवती से प्यार हो गया। जिससे मिलने के लिए वह सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। जहां पाकिस्तान की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाबू को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही प्रेम कहानी
अलीगढ़ जिले के बादल उर्फ बाबू (30) की प्रेम कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खिया बनी हुई है। कुछ लोग बाबू के इस कारनामे की सराहना कर रहे हैं। हालांकि इसका खामियाजा बाबू को भुगतना पड़ रहा है। दुश्मन मुल्क की युवती से प्यार में उसे जेल की सलाखें मिली हैं। उसके परिवार पर क्या बीत रही यह वही लोग जान सकते हैं। प्रसंशक भारत सरकार से बाबू की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक, जब बादल बाबू से वीजा या अन्य दस्तावेज मांगे गए तो उसने कुछ नहीं दिखाया। इसी कारण उसे पाकिस्तान के विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 और 14 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
दो बार पहले भी की थी सीमा पार की कोशिस
बादल बाबू को पाकिस्तान के मोजा मोंग क्षेत्र के पास सीमा में घुसने और संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 27 दिसंबर की बताई गई है। सूत्रों की माने तो पाकिस्तान पुलिस की पूछताछ में बादल ने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था और उससे मिलने के लिए पाकिस्तान आया था। पाकिस्तान पुलिस ने आरोप लगाया है कि बादल बाबू ने पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया था।
बेटे ने कहा था अब्बू काम पूरा हो गया
अलीगढ़ जिले के बरला थाना क्षेत्र के नगला खिटकारी निवासी बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह, दिल्ली में एक कपड़ा सिलाई कंपनी में कार्यरत है। परिवार में तीन भाइयों में वह दूसरे स्थान पर है। पिता कृपाल सिंह ने बताया कि बाबू दिवाली के करीब 20 दिन पहले घर लौटा था। जाने से पहले उसने अपने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज घर पर छोड़कर दिल्ली चला गया। पिता के अनुसार, 30 नवंबर को उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बेटे से बात की थी, जिसमें बेटे ने बताया कि उसका काम पूरा हो गया है। इसके बाद से बेटे से कोई संपर्क नहीं हुआ।
सीमा पार करने के कारणों की जांच कर रही पुलिस
पाकिस्तान में बादल ने अपनी फेसबुक पर महिला मित्र से मिलने का प्रयास किया था। उसे मंडी बहाउद्दीन क्षेत्र से बिना वैध दस्तावेज और वीजा के पकड़ा गया है। पाकिस्तान में बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया है, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि युवक का पाकिस्तान में प्रवेश सिर्फ प्रेम के कारण था या इसके पीछे कोई और उद्देश्य था।
परिजनों से जानकारी जुटा रहा है प्रशासन
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए योगेंद्र मलिक सीओ एलआईयू द्वारा पत्रकारों को बताया गया है बरला थाना क्षेत्र के नगला खिटकारी के बादल बाबू को पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है। इस संबंध में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। फिर भी परिजनों के साथ बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।