क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur : होली के दौरान हाई अलर्ट पर रहेंगी एंबुलेंस सेवाएं, 24 घंटे मुस्तैद रहेगी टीम

Spread the love

Virat news nation Neha Verma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur News : होली के दौरान आवश्‍यकता पड़ने पर 108 नम्‍बर डायल करें। इमरजेंसी एम्‍बुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। होली के दौरान एम्‍बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। त्‍यौहार के दौरान 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाएं 24 घंटे नि:शुल्‍क उपलब्‍ध रहेंगी।

 

 

चिंहित स्थानों पर रहेंगीं 108 एंबुलेंस

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवाओं के संचालन की जिम्‍मेदारी ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज को दी है। एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था के प्रोग्राम मैनेजर दिनेश यादव व हमीरपुर जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय वा भूपेंद्र ने सयुक्त रूप से बताया कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एम्‍बुलेंस रूप से चिन्हित किए गए विशेष स्‍थानों, दुर्घटना बाहुल्‍य क्षेत्रों, व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी। जिससे आपात स्थिति में मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एम्‍बुलेंस से जल्‍द से जल्‍द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद व्‍यक्ति को कम से कम समय में एम्‍बुलेंस सुविधा उपलब्‍ध कराकर उसकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।

 

 

 

जीवनरक्षक दवाएं के साथ प्रशिक्षित स्टाफ

उन्‍होंने ने बताया कि सड़क या अन्‍य कोई दुर्घटना होने, जलने, हार्ट, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, स्किन से सम्‍बंधित, या अन्‍य कोई भी समस्‍या होने पर 108 नंबर पर तत्‍काल सूचना दी जा सकती है। 108 एम्‍बुलेंस जल्‍द से जल्‍द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी। सभी एम्‍बुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित स्‍टाफ उपलब्‍ध है।

 

 

 

102 एंबुलेंस भी रहेगी अलर्ट

होली के त्‍योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं व 2 साल तक बच्‍चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्‍ध रहेगी। प्रदेश में 108 सेवा की 2200 एंबुलेंस और 102 सेवा की कुल 2270 एंबुलेंस 24 घंटे संचालित हैं। आवश्‍यकता पड़ने एम्‍बुलेंस 102 या 108 पर कॉल करके नि:शुल्‍क एम्‍बुलेंस सेवा प्राप्‍त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!