अखिल भारतीय कुश्ती : लखनऊ की खुशी पाल ने उत्तराखंड की आरती को किया चित
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ के ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रांतिकारी संत स्वामी ब्रह्मानंद जी के 130 वें जन्मोत्सव पर बीएनवी डिग्री कालेज में दो दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। दूसरे दिन मंगलवार को 21 मुकाबले हुए। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। लखनऊ की खुशी पाल ने उत्तराखंड की आरती को पटकनी दी।
यह भी पढ़ें स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने राठ आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर प्रसाद सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कानपुर के भूपेंद्र ने राजस्थान के भारत को अपने दांवपेंच से शिकस्त दी। औंता के कोमल को राठ के गोपी ने पटकनी दी। कानपुर के साजिम अली ने बादल, धौहल के अमर सिंह ने पन्ना के लखन, धौहल के विनय ने गोरखपुर के विजय, रवि शंकर दास ने राजू, जराखर के मयंक ने उन्नाव के हर्ष को शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें अखिल भारतीय कुश्ती मुकाबला ; अनिल गल्हिया ने जयसिंह हमीरपुर को दी करारी शिकस्त
लुधियाना के नवाज अली ने हाथरस के विवेक, हरियाणा के विशाल ने बांदा के नीरज, मंगल सिंह ने कर्वी के रमेश, भौली के गोविंद ने हरियाणा के मुल्तान को हराया। वहीं धौहल के उदल और बलेश कुमार के मध्य कुश्ती बराबरी पर छूटी। प्राध्यापक डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ वरुण कुमार सिंह, डॉ सरजू नारायण, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ अतुल शुक्ला, डॉ आरबी शर्मा आदि रहे। संचालन अरुण तिवारी व आरके मिश्रा ने किया।
यह भी पढ़ें ब्रह्मानंद महाविद्यालय पुरातन छात्र परिषद : डॉ विवेक नगायच अध्यक्ष, डॉ एसजी राजपूत बने महासचिव