Hamirpur : बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा संचालन पर होगी सख्त कार्रवाई – एआरटीओ
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : राठ में परिवहन व यातायात विभाग ने ई रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। जिसमें सभी ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य बताया गया। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एआरटीओ अभिताभ राय ने कहा कि कोई भी ई रिक्शा चालक बिना रजिस्टर्ड कंपनी से ई रिक्शा न खरीदें।
एआरटीओ ने कहा कि रजिस्टर्ड कंपनी है तो चेचिस नंबर के आधार पर ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के रिक्शा संचालन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी अलग से चार्ज नहीं देना होगा।
यातायात सीओ शाहरुख खान ने कहा कि सभी ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। वहीं दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें और चार पहिया चालक सीट बैल्ट लगाकर चलें। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि सभी रिक्शा चालकों के नाम पता की डिटेल मोबाइल नंबर सहित दर्ज है। जो भी रिक्शा चालक रह गए हैं वह अपना विवरण दर्ज कराएं। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह, ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश यादव आदि रहे।