क्षेत्रीयहमीरपुर

लूट की झूठी कहानी बनाना पड़ा मंहगा, लग गईं हथकड़ियां

Spread the love

Neha Varma

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

Hamirpur, UP : राठ कोतवाली में लूट, मारपीट व फायरिंग की कहानी बनाकर शिकायत करना एक ई रिक्शा चालक को भारी पड़ गया। मामला फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने झूठी कहानी बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं शिकायतकर्ता रिक्शा चालक का कहना है कि कुछ लोगों के बरगलाने पर उसने फर्जी शिकायत की है।

 

 

 

यह भी पढ़ें  अनोखी परंपरा; हम राम तो नहीं, फिर रावण दहन का अधिकार हमें किसने दिया

 

 

 

राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी छत्रपाल ने शुक्रवार शाम कोतवाली में अपने साथ लूट होने की तहरीर दी थी। बताया वह ई रिक्शा चलाता है। आरोप लगाया उरई मार्ग पर इटायल गांव के पास छह लोगों ने उसके साथ मारपीट कर 5 सौ रुपये व रिक्शा छीनकर हवाई फायरिंग की थी। तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा जांच में मामला फर्जी पाया गया।

 

 

 

यह भी पढ़ें  जादू है खाने में और असर है पकाने में, अपनी थाली में Negative Vibrations को शामिल न होने दें

 

 

 

पूंछतांछ करने पर रिक्शा चालक ने बताया कि किराए को लेकर सवारियों से विवाद हुआ था। बताया वह कोतवाली में शिकायत करने पहुंचा। जहां कुछ लोगों ने लूट व फायरिंग की तहरीर लिख कर उसे दे दी। वह पढ़े लिखे नहीं हैं इस लिए वही तहरीर उन्होंने कोतवाली में दी। कोतवाल ने कहा झूठी शिकायत करने पर शांतिभंग में चालान किया जा रहा है।

error: Content is protected !!