राठ में अवैध खनन पर कार्रवाई, दो पोकलैंड मशीन व तीन डंफर सीज
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : अवैध मोरंग खनन में ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग, राजस्व व पुलिस की टीम ने गढ़हर की बालू खदान में जांच पड़ताल की। जहां अवैध खनन करते हुए दो पोकलैंड मशीनें व तीन डंफर कब्जे लिए। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।
एसडीएम राठ विपिन कुमार शिवहरे ने बताया गढ़हर गांव के ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किए जाने की शिकायत की थी। जिसका संज्ञान लेकर शनिवार को राजस्व, पुलिस व खनिज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के दौरान अवैध खनन होता पाया गया।
एसडीएम ने बताया मौके पर दो पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन हो रहा था। जिन्हें कब्जे में लिया गया। साथ ही तीन डंफरों को भी कब्जे में लेकर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। उन्होंने कहा कहीं से भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ दिलीप सिंह, नायब तहसीलदार बीरपाल सिंह आदि रहे।