क्षेत्रीयहमीरपुर

राठ में 4 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई, बिना मान्यता के हो रहे थे संचालित 

Spread the love

Action against four schools: राठ में बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। एबीएसए ने ऐसे 4 स्कूलों को बन्द करा दिया है। प्रशासन की नजर में इस तरह के कई स्कूल बताए जा रहे हैं।

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

Hamirpur: राठ में सालों से बिना मान्यता के दर्जनों स्कूल चल रहे हैं। जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर लगातार दिखाईं जा रहीं हैं। जिसके बाद आखिर शिक्षा विभाग गहरी नींद से जाग ही गया। मात्र एक दिन के निरीक्षण में 4 बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को बंद कराया गया।

यह भी पढ़ें  15 साल की बालिका से दरिंदगी: एक ने कमरे में बंद किया और दूसरे ने किया दुष्कर्म

निरीक्षण में मिले बिना मान्यता के स्कूल

खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बृहस्पतिवार को नगर में संचालित विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दीवानपुरा मोहल्ला में इंस्पायर एजूकेशन एकेडमी, कुर्रा रोड नहर बाईपास स्थित अवनी पब्लिक स्कूल, गल्हिया रोड स्थित साइन ग्लोबल पब्लिक स्कूल व चरखारी रोड बंबा के पास स्थित जीपी ज्ञान सागर स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाए गए।

यह भी पढ़ें  राठ में लिव इन का खौफनाक सच: 8 महीने साथ रहने के बाद प्रेमी ने किया धोखा, युवती बोली- हुआ शारीरिक शोषण

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी निगरानी

बिना मान्यता के चल रहे इन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया है। इन विद्यालयों में नामांकित छात्र छात्राओं को दो दिन के अंदर पास के विद्यालयों में नामांकित कराते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए द्वारा गठित तीन सदस्यी कमेटी दो दिन बाद दोबारा निरीक्षण करेगी। जिसमें गैर मान्यता के विद्यालय संचालित पाए जाने पर सीज करते हुए प्रावधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  UP: ‘भाई प्लीज, मेरा वीडियो वायरल मत…’, गिड़गिड़ाई गोरखपुर की बेटी; Cyber Fraud ने ली जान

Action against four schools: बच्चों को किया जाएगा समायोजित

एबीएसए शैलेश कुमार ने कहा कि अभिभावक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने से पहले मान्यता संबंधी अभिलेख व यूडायस पोर्टल में विद्यालय के अंकन की जानकारी जरूर करें। वहीं शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से विद्यालय चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रह पाती है।

4 thoughts on “राठ में 4 प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई, बिना मान्यता के हो रहे थे संचालित 

  • I got what you intend,saved to bookmarks, very nice site.

  • I genuinely value your piece of work, Great post.

  • Simply wanna comment on few general things, The website pattern is perfect, the content is really excellent : D.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version