राठ के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा; क्राइम ब्रांच के दरोगा व सिपाही की मौत
accident Rath Bundelkhand Expressway; राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें क्राइम ब्रांच टीम के दरोगा व सिपाही की मौत हो गयी। जबकि एक दरोगा व सिपाही घायल हैं।

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।
Hamirpur: राठ में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गुड़गांव क्राइम ब्रांच टीम की कार ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में एसआई व कांस्टेबल की मौत हो गई। एक दरोगा व सिपाही घायल हैं। क्राइम ब्रांच टीम धोखाधड़ी के एक मामले में गैर प्रांत में दबिश देने जा रही थी।
यह भी पढ़ें 100 में दो-चार ही पवित्र लड़कियां? – Premananda Maharaj Controversial Statement से मचा बवाल
धोखाधड़ी मामले में दबिश देने जा रही थी टीम
क्राइम ब्रांच गुड़गांव हरियाणा टीम के हेड कांस्टेबल राजेश (41) ने बताया कि रविवार दोपहर टीम के साथ एक धोखाधड़ी के मामले में जांच पड़ताल के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे थे। बोलेरो गाड़ी वह स्वयं चला रहे थे। धनौरी गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर सामने जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली में कार पीछे से टकरा गई।
accident Rath Bundelkhand Expressway; ट्राली से हुई जोरदार भिड़ंत
ट्रैक्टर की एकट्राली में लोहे के पाइप भरे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली सड़क किनारे पलट गई वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में हरियाणा के झज्जर निवासी एसआई संजय कुमार (45) पुत्र करतार सिंह व कांस्टेबल अमित (25) पुत्र खजान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एसआई इंद्रजीत (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें “यहां कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी अदालत है” राठ में विरोध का अनोखा तरीका
एसआई व कार चालक हुए घायल
वहीं दादरी हरियाण निवासी हेड कांस्टेबल व कार चालक राजेश (41) को चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने एसआई इंद्रजीत को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। सीओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली व कार में टक्कर हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दुर्घटना के कारण की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें निषाद पार्टी का प्रदर्शन: उपजातियों को एससी में शामिल करने की मांग
accident Rath Bundelkhand Expressway; परिवारों में मचा कोहराम
मृतक एसआई संजय कुमार 1998 में कांस्टेबल पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। पिता करतार सिंह की 2023 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह नहर विभाग में थे। परिवार गुड़गांव में सरकारी आवास में रहता है। बेटा प्रमोद, मोहित व आयुष हैं। वहीं मृतक अमित 2018 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। उनका परिवार झज्जर में रहता है।