Accident in wedding procession: बारात में बोलेरो ने रौंदा, एक बाराती की मौत, दो गंभीर घायल
Accident in wedding procession: हमीरपुर की एक बारात में बोलेरो ने बरातियों को रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर घायल
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
हमीरपुर। बिवांर थाना क्षेत्र के कुनहेटा गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात के दौरान बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गईं।
यह भी पढ़ें India’s Operation Sindoor भारत ने पाकिस्तान पर बोला धावा, सेना ने कहा न्याय हुआ
Accident in wedding procession कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ललपुरा थाना क्षेत्र के रूरीपारा गांव से बारात कुनहेटा गांव आई थी। इसी बारात में शामिल रूरीपारा निवासी शिवराम वर्मा (68) पुत्र समी, सुग्रीव (55) पुत्र जयदयाल, और रामाधार (75) पुत्र कालीदीन निवासी खड्डी, जनपद छतरपुर (मध्यप्रदेश) भी मौजूद थे।
बारात के कार्यक्रम के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को बैक कर रहा था। इसी दौरान बोलेरो एक डिजायर कार से टकरा गई, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। बारातियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन फिर से बोलेरो को बैक करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और तीन लोगों को कुचल दिया।
यह भी पढ़ें Operation sindoor india military: पहलगांव में सैलानियों की मांग का सिंदूर उजाड़ने का बदला
Accident in wedding procession मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद घायलों को मौदहा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने शिवराम वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
वाहन चालक की लापरवाही और असावधानीपूर्ण ड्राइविंग ने एक खुशहाल अवसर को दर्दनाक हादसे में बदल दिया। ऐसे मामलों में सख्त ट्रैफिक नियमों का पालन और जिम्मेदार व्यवहार बेहद जरूरी है।