Hamirpur News : राठ में सड़क पार करते समय युवक को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत
नेहा वर्मा, संपादक ।
Hamirpur News : राठ-पनवाड़ी मार्ग पर सड़क पार करते समय युवक तो ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए उरई ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक शाम के समय सड़क पर टहलने निकला था।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : लेनदेन के विवाद में युवक को मारपीट कर झाड़ियों में फेंका, रिपोर्ट दर्ज
राठ कोतवाली क्षेत्र के बसेला गांव निवासी जयहिंद नामदेव ने बताया कि बुधवार देर शाम उनका भाई मानिकचंद (40) गांव के बस स्टैंड की ओर टहलने गया था। सड़क पार करने लगा तभी पनवाड़ी की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एम्बुलेंस की सहायता से राठ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें Hamirpur News : बहन को फोन कर कहा मुझे बचा लो नहीं तो मर जाऊंगी और फंदे पर लटक गई इंटर की छात्रा
परिजनों ने बताया कि उरई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक मेहनत मजदूरी करता था। उरई में शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत पर पिता ज्ञानदास, मां भागवत, भाई सुमंत, मुकेश व जयहिंद का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं राठ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोतवाली में अभी किसी ने सूचना नहीं दी है।