Hamirpur : मामा के यहां आया युवक पूरी रात दरवाजे पर पड़ा रहा और सुबह हो गयी मौत
नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन ।
Hamirpur News : मामा के The young man died under suspicious circumstances के यहां आया श्रमिक शराब पीने के बाद रात भर घर नहीं पहुंचा। सुबह दरवाजे के बाहर बेसुध अवस्था में मिला। परिजन सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी पत्नी, फिर एक दिन हो गयी लापता
मझगवां थाने के खिरिया गांव निवासी जन्नत बानो ने बताया कि जलालपुर थाने के बंगरा गांव निवासी उनका भांजा मोहम्मद (40) परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। एक शादी में शामिल होने के लिए आया था। बताया कि दो दिन पहले मोहम्मद उनके घर पहुंचा। शनिवार को शराब पी और नशे की हालत में गांव में घूमता रहा।
बताया कि रात में भी घर नहीं पहुंचा। रविवार तड़के देखा तो दरवाजे पर लेटा मिला। बताया कि उसकी हालत खराब थी जिसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर चंद्रशेखर ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक शराब का लती था। वहीं डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए हैं।