क्षेत्रीयहमीरपुर

Hamirpur: 5 हजार का डेढ़ लाख हुआ ब्याज, सूदखोर से परेशान महिला तीसरी मंजिल पर चढ़ी, पुलिस के पसीने छूटे

Spread the love

woman attempted suicide: सूदखोर ने 5 हजार रुपए का दो साल का ब्याज डेढ़ लाख रुपये जोड़ लिया। जिससे परेशान महिला तीसरी मंजिल पर चढ़ गई और आत्महत्या का प्रयास किया।

 

 

नेहा वर्मा, संपादक, विराट न्यूज नेशन।

 

 

Hamirpur News: राठ में सूदखोर से परेशान होकर महिला ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की धमकी दी। जिसे समझा बुझाकर बिल्डिंग से उतारने में मोहल्ले वालों व पुलिस के छक्के छूट गए।

 

 

यह भी पढ़ें  Sasur Bahu Viral News: ससुर के साथ भागी बहू! जेवर और कैश लेकर हुई फरार, परेशान पति ने रखी चौंकाने वाली शर्त

 

 

राठ के कोटबाजार निवासी मुस्तरी ने बताया कि 2014 में उसके पति अब्बास कुरैशी की हत्या कर दी गई थी। बेटा अरबाज चाय की दुकान किए है। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। बताया कि दो साल पहले बेटे ने एक युवक से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसमें 15 हजार चुकता कर दिए थे।

 

 

यह भी पढ़ें  Kanpur Girl Found Dead: होटल में युवती की संदिग्ध मौत, दोस्त फरार, फुटेज डिलीट

 

 

शेष बचे 5 हजार रुपयों पर सूदखोर ब्याज जोड़ता रहा और अब 1.64 लाख रुपयों की मांग कर रहा है। मंगलवार को महिला दरवाजे बंद कर तीसरी मंजिल पर चढ़कर कूदने (woman attempted suicide) लगी। किसी तरह मोहल्ले के लोगों व पुलिसकर्मियों ने समझाकर नीचे उतारा। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि युवक से पूंछतांछ की जा रही है।

92 thoughts on “Hamirpur: 5 हजार का डेढ़ लाख हुआ ब्याज, सूदखोर से परेशान महिला तीसरी मंजिल पर चढ़ी, पुलिस के पसीने छूटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!