उत्तर प्रदेश

महाराजा अग्रसेन जयंती पर गुरसराय में धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Spread the love

विराट न्यूज चैनल

 

नेहा वर्मा, संपादक ।

 

 

 

गुरसराय (झांसी) महाराजा अग्रसेन जयंती पर रविवार को अग्रवाल युवा जागृति मंच के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंडबाजों की मधुर धुन और रंग बिरंगी रोशनी की चकाचौंध के बीच रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन की झांकी निकली तो पूरा नगर झूम उठा।

 

 

 

 

शोभा यात्रा में समाज के लोग महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घोड़ा, बैंडबाजा आकर्षण का केन्द्र रहे। अग्रबंधुओं एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जगह- जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

 

 

 

 

शोभायात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। नगर के प्रमुख मार्गों मोदी चौराहा, बजरिया, बाजार, गाँधीनगर चौपरा कुआ, पाएगा, बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम स्थल पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों द्वारा समाज के सभी लोगों, आगंतुकों और अतिथियों, पत्रकारों को तिलक माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी टहरौली आलोक अग्रहरि रहे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के प्रवर्तक, युगपुरुष, महादानी और समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे। एक ईट व एक मुद्रा के नियम का प्रतिवादन कर उन्होंने आपसी भाईचारा और समानता की नई मिसाल कायम की।

 

 

 

 

इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल गरौठा वाले, सुबोध अग्रवाल, उपेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल कोटरा वाले, साहिल अग्रवाल बामौर वाले, अमन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल, मोहनीश अग्रवाल, रामजी अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, श्यामजी अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

One thought on “महाराजा अग्रसेन जयंती पर गुरसराय में धूमधाम से निकली शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!