राठ नगर पालिका ने बृहद कैंप लगाकर 9 विभागों से 664 लोगों को दिलाया लाभ
नेहा वर्मा, संपादक ।
जरूरतमंदों को स्थानीय स्तर पर आसानी से योजनाओं का लाभ मिल सके, इस सोच के साथ हमीरपुर जनपद में राठ नगर के रामलीला मैदान में बृहद सुविधा शिविर आयोजित किया गया। राठ नगर पालिका द्वारा लगवाए गए इस कैंप में हमीरपुर से नौ विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। शिविर में 664 लोगों की समस्या का निदान करते हुए तत्काल लाभान्वित किया गया।
राठ नगर पालिका द्वारा रामलीला मैदान में वृहद जनसुविधा कैंप आयोजित किया गया। जिसमें पेंशन, राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। विधायक मनीषा अनुरागी ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। सभी को योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
राठ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें जनता के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रहीं हैं। कहा उनकी सरकार का उद्देश्य योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतरना है। जिससे समाज में सबसे पिछड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे सके। बताया इसी उद्देश्य को लेकर वृहद कैंप लगाया गया है। जिसमें न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनीं गयीं बल्कि तत्काल उनका निवारण भी किया गया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण, दिव्यांग विभाग, डूडा, खाद्य रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग व जनसेवा केंद्र से संबंधित योजनाओं से 664 लोगों को लाभान्वित किया गया। जिसमें 478 पुराने व 186 नए लाभार्थी रहे। एसडीएम पवन प्रकाश पाठक, हमीरपुर से आए विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर पालिका के कर अधीक्षक जयकुमार, सुरेश खेवरिया, नरोत्तम शुक्ला, शुभांकर बुधौलिया उर्फ गौरव महाराज, बृजभूषण सोनी उर्फ दाऊ आदि मौजूद रहे।